चुनाव आयोग ने किया ऐलान, यूपी,पंजाब और केरल में 13 नहीं इस दिन होंगे चुनाव

By-Election: Election Commission announced, elections will be held on this day, not 13, in UP, Punjab and Kerala.

By-Election: केंद्रीय चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4 और केरल की 1 विधानसभा सीटों पर अब 20 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक तारीखों में बदलाव बीजेपी, कांग्रेस, RLD और बीएसपी की मांग पर की गई है। इन पार्टियों का कहना था कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा और गुरुनानक देवजी का प्रकाश पर्व है। वहीं, केरल में 13 से 15 नवंबर तक कलपाथि उत्सव मनाया जाएगा। इससे वोटिंग पर असर पड़ता।

Read Also: कनाडा में गूंजा बंटोगे तो कटोगे का नारा, मंदिर पर हमले से नाराज हिंदुओं ने की एकजुटता की अपील

20 नवंबर को ही महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर इसी दिन उपचुनाव है। हालांकि चुनाव आयोग के आज की घोषणा में 11 राज्यों की 33 सीटों पर तारीख में बदलाव नहीं किया है।यहां पूर्व घोषित तारीख 13 नवंबर को ही वोटिंग होगी। 13 नवंबर को झारखंड विधानसभा के पहले चरण के साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।यहां प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में है। इससे पहले चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र-झारखंड के साथ 14 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी इनमे तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर अब 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

Read Also: राष्ट्रपति मुर्मू ने की भारतीय विमानन क्षेत्र की महिला उपलब्धि प्राप्तकर्ताओं के साथ बातचीत

वहीं यूपी उपचुनाव में तारीख में बदलाव को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आपत्ति दर्ज कराई है। अखिलेश यादव ने चुनावी तारीख में बदलाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!अखिलेश यादव ने कहा कि पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाक़ी सीटों के उपचुनाव की तारीख़, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि दरअसल बात ये है कि उप्र में ‘महा-बेरोज़गारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोज़गार के लिए जाते हैं, वो दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उप्र आए हुए हैं, और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालनेवाले थे। जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया, जिससे लोगों की छुट्टी ख़त्म हो जाए और वो बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं। ये भाजपा की पुरानी चाल है,हारेंगे तो टालेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *