सावधान : Cyber ठगी के शिकार होने पर करें ये काम ,वापस मिल जाएगी मेहनत की कमाई

Cyber Crime:

Cyber Crime: भारत समेत दुनियाभर में ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ते जा रहे है। जरा सी लापरवाही बरतने पर साइबर ठग कुछ ही सेकेंड में आपका अकाउंट खाली कर देते है। अगर आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते है तब आप घबराये नहीं।कई बार सावधानियां बरतने के बाद भी हम इस फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं। देश में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने और नागरिकों को डिजिटल खतरों से बचाने के लिए सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है।

Read also-MCD एल्डरमैन को लेकर SC के फैसले पर वीरेंद्र सचदेवा ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऑनलाइन ठगी या साइबर क्राइम को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके आप शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। धोखाधड़ी की शिकार होने पर आर नेशनल हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत कॉल करे ये नंबर है 155260। आप  मंत्रालय की साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

केंद्र सरकार ने शुरु की ये सेवा- अगर आप साईबर ठगी का शिकार हो जाते है। तब आप कोशिश करे कि जल्द जल्द से आप रिपोर्ट दर्ज कराय़े। साइबर टीम  जल्द ही एक्शन लेगी। ऑनलाइन ठगी के शुरूआती 1-2  घंटे बहुत अहम होते हैं। आप जितनी जल्दी शिकायत दर्ज करते हैं, उतना ज्यादा पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

बरतें सावधानी – साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपने अकाउंट को पासवर्ड से सिक्योर कर सकते है। साथ ही अपने अकाउंट की जानकारी किसी के साथ शेयर न करे। भारत सरकार ने अब तक 1 करोड़ 70  लाख मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए गए हैं. साथ ही इन मोबाइल कनेक्शन से जुड़े 1 लाख 86 हजार मोबाइल हैंडसेट्स को भी ब्लॉक कर दिया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया बता दें कि इन  सिम और मोबाइल हैंडसेट्स का दुरुपयोग साइबर अपराधों के लिए किया जा रहा था.

Read Also: Panchkula: राहगीरी कार्यक्रम में पहुंचे CM सैनी ने प्रदेश के युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील

भारत सरकार ने फर्जी मोबाइल कनेक्शन की पहचान के लिए हाल में संचार साथी पोर्टल लॉन्च किया है।वहीं स्पैम मेसेज,कॉल या फिशिंग पर रोक लगाने के लिए चक्षु प्लेटफ़ॉर्म लॉन्च कर दिया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *