दिल्ली एनसीआर में आज तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, जानिए लू से कब तक रहेगी राहत

चक्रवात तूफान बिपरजॉय के असर से शुक्रवार को विभिन्न इलाकों में हुई हल्की बरसात के चलते शनिवार को बूंदाबांदी हुई, लेकिन उससे गर्मी कम नहीं हुई। उमस के कारण लोग पसीने से भी बेहाल रहे।

रविवार को तेज झोंकेदार हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान हैष शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।हवा में नमी स्तर 90 से 42 रहा। कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे।

35 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलेगी। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अधितम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

कब से चलेगी लू?
मौसम विभाग के अनुसार बिपर्जय तूफान के बाद पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके मंगलवार से आसमान साफ हो जाएगा। एक बार फिर तेज धूप खिलने का सिलसिला शुरू होगा व तापमान भी दोबारा बढ़ने लगेगा। अलबत्ता, लू चलने की संभावना अगले सप्ताह भी नहीं के बराबर है।

नोएडा में शनिवार को दिनभर तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान होते रहे। शाम को एकाएक मौसम ने करवट बदली और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। शाम 5 बजे के बाद कई इलाकों में हल्की बारिश भी हुई।

Read also –पीएम मोदी करेंगे आज ‘मन की बात’ खास वजह से एक हफ्ते पहले प्रसारित होगा कार्यक्रम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश व गरज के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में शनिवार को 80 प्रतिशत से ज्यादा नमी थी। उसके बाद दिन में काफी तेज धूप हुई। अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के बावजूद गर्मी का अहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *