देश की राजधानी दिल्ली मे कड़ी सुरक्षा के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,लाल किले के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए 

 (दीपा पाल) – Independence Day- राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐतिहासिक लाल किला की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया गया.साथ ही स्वतंत्रता दिवस को लेकर लाल किले के आस-पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई.और लगभग 1 हजार से ज्यादा कैमरे लगाए गए. जिनमें चेहरे से पहचान करने वाली ‘ फेस रिकॉग्निशन’ की सुविधा रही। साथ ही लाल किला और अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए वीडियो विश्लेषण प्रणाली की भी व्यवस्था की गई थी । वही कार्यक्रम स्थल के आस-पास 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए थे। खुफिया जानकारी के आधार पर महत्वपूर्ण इमारतों पर अतिरिक्त तैनाती भी की गई थी। और लाल किले के आसपास हर 50 मीटर की दूरी पर अर्धसैनिक बल व पुलिस कर्मियों को तैयार किया गया था..
वही दूसरी और ‘‘इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती सुनिश्चित की गई थी. एनएसजी के स्नाइपर, स्वाट कमांडो दस्ता, श्वान इकाई, शार्पशूटर की तैनाती शामिल रही। और लाल किला पर ड्रोन रोधी प्रणालियां स्थापित भी की गई थी। साथ ही लाल किला के आस-पास के इलाके को समारोह समाप्त होने तक ‘नो काइट ज़ोन‘ (पतंग उड़ाने के लिए निषिद्ध) क्षेत्र घोषित किया गया था। किले के आस-पास के इलाकों में स्थित इमारतों की छतों पर और संवेदनशील स्थानों पर 150 से ज्यादा पतंगबाज़ों और पतंग पकड़ने वालों को तैनात किया गया था.साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों जैसे राजघाट, आईटीओ और लाल किला में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई थी। वही 15 अगस्त को लाल किले पर कार्यक्रम समाप्त होने तक कोई भी पतंग, गुब्बारा या चीनी कंदील पर पाबंदियां लगाई गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *