( सत्यम कुशवाह ), Chandigarh Mayor Election 2024- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशानुसार कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ में मंगलवार को हुए मेयर पद के चुनाव में BJP प्रत्याशी मनोज सोनकर की जीत हुई है और INDIA गठबंधन की हार। बीजेपी जहां जीत का जश्न मना रही है वहीं INDIA गठबंधन के नेता इस जीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं। AAP के सांसद राघव चड्ढा ने इस जीत को गैर-कानूनी और धोखा करार दिया है। यह मामला अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंच गया है और बुधवार को इस पर सुनवाई होगी। हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ मेयर पद के चुनाव में जीते BJP प्रत्याशी मनोज सोनकर को बधाई दी है।
आपको बता दें, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है। जहां INDIA गठबंधन के प्रत्याशी को बड़ा झटका लगा तो वहीं BJP प्रत्याशी ने बड़ी जीत दर्ज की है। मेयर चुनाव में BJP प्रत्याशी मनोज सोनकर को 16 वोट मिले और AAP के प्रत्याशी कुलदीप को 12 वोट ही मिले, वहीं 8 वोट रद्द हो गए। जिसके फलस्वरूप BJP प्रत्याशी मनोज सोनकर की जीत हुई है।
Read Also: बजाज फिनसर्व का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 2,158 करोड़ रुपये पर
चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में BJP की जीत के बाद सीएम मनोहर लाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री मनोज सोनकर जी को चंडीगढ़ के नए मेयर चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई! चंडीगढ़ में विकास कार्यों को अनवरत जारी रखते हुए आप नगरवासियों की उन्नति के लिए कार्य करते रहें, मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएँ।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

