Rajat Dalal threatened Vivian Dsena: बिग बॉस 18 का आगामी एपिसोड काफी रोमांचक रहने वाला है। क्योंकि इस एपिसोड में रजत दलाल और विवियन डीसेना के बीच काफी बहस देखने को मिलेगी। बहस उस वक्त शुरू हुई जब रजत ने विवियन को सोते हुए पकड़ लिया था।रजत ने विवियन का विरोध करते हुए कहा, “तो तू सो रहा था ना, ये कह रहा था”।विवियन ने जवाब दिया, “क्या तुमने मुझे सोते हुए देखा?” विवियन ने रजत की पुरानी बातें बताकर अपना बचाव किया।
Read also- Inflation: देश में महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21 फीसदी पर पहुंची
इतनी गर्मी झेल नहीं पाएगा- रजत ने विवियन को धमकी देते हुए कहा, “अगर तेरे में इतनी गर्मी है ना, तो तू इतनी गर्मी झेल नहीं पाएगा”। जैसे ही रजत पास आया, विवियन तेजी से चिल्लाया, “चढ़ मत ऊपर!पिछले एपिसोड में, बिग बॉस 18 के नॉमिनेशन राउंड में विवियन डीसेना को डाकिया के रूप में लेटर बांटते हुए देखा गया था।
राशन के लिए टास्क मिला- बिग बॉस सीजन 18 में घरवालों के बीच ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है।हाल ही में जारी शो के प्रोमो में घरवालों के बीच राशन टास्क को लेकर काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिला।बिग बॉस ने घरवालों को राशन के लिए टास्क दिया है। बिग बॉस ने सभी घरवालों से कहा कि वो सभी आपसी सहमति से 50 आइटम की लिस्ट बनाए।
Read also- Election: झारखंड में थमा प्रथम चरण का चुनाव प्रचार, 13 नवंबर को होगा 43 सीटों पर मतदान
घर का बड़ा सियासी तापमान- नॉमिनिेशन राउंड में कशिश और श्रुतिका के नॉमिनेशन के साथ-साथ शिल्पा शिंदे और श्रुतिका अर्जुन की तीखी नोकझोंक और आपसी नॉमिनेशन भी शामिल हुए।करण वीर मेहरा ने रजत दलाल का मुकाबला करने के लिए रणनैतिक रूप से ऐलिस कौशिक को नॉमिनेट किया, लेकिन विवियन डीसेना ने करण का लेटर फाड़ दिया, जिससे ऐलिस बच गई।बिग बॉस 18 की थीम “अतीत, वर्तमान और भविष्य” है, ये शो जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है।