Chhatarpur Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में राशन की दुकान पर हुए विवाद के दौरान कथित तौर पर गोली लगने से 19 साल के दलित युवक की मौत हो गई, जबकि उसका भाई छर्रे लगने से घायल हो गया।पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर नौगांव थाना क्षेत्र के बिलहारी गांव में हुई.…..Chhatarpur Crime News
Read also-All Party Delegation: PM मोदी आज बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों से करेंगे मुलाकात
पुलिस के अनुसार, दुकान से सामान खरीदते समय पंकज प्रजापति और तीन अन्य लोगों के बीच विवाद हो गया, जिसके दौरान उनमें से एक ने गोली चला दी। नौगांव के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमित मेश्राम ने कहा, “ग्वालियर ले जाते समय पंकज प्रजापति की मौत हो गई।
Read also- Uttar Pradesh: संभल में पिता-पुत्र ने की बेटी की हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को फंदे से लटकाया
उन्होंने बताया कि प्रवीण उर्फ कट्टू पटेरिया, नवीन पटेरिया और सेल्समैन रामसेवक अरजारिया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस ने आरोपियों के घरों पर छापेमारी की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।