Chhattisgarh Rajat Rajyotsav: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में रजत राज्योत्सव उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकर्मांत भी किया। पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।पीएम मोदी ने दिल की बात के साथ बच्चों से संवाद भी किया। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री ने गर्मजोशी से स्वागत किया। Chhattisgarh Rajat Rajyotsav
पीएम मोदी ने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में ‘गिफ्ट ऑफ लाइफ’ समारोह में जन्मजात हृदय रोगों का सफलतापूर्वक इलाज करा चुके 2500 बच्चों से संवाद किया।
Read Also: Cold Season Tips: आती ठंड के साथ अपने आपको कैसे रखे स्वस्थ और किन चीजों का करें सेवन ?
पीएम मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण भी किया।पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है। Chhattisgarh Rajat Rajyotsav
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण किया, जिसे ग्रीन बिल्डिंग अवधारणा पर बनाया गया है, पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित और वर्षा जल संचयन प्रणाली से बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा का लोकार्पण कर रहे हैं तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं है बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है। Chhattisgarh Rajat Rajyotsav
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह हमारा छत्तीसगढ़ तो भगवान श्री राम का ननिहाल है। भगवान श्री राम इस धरती के भांजे हैं। आज इस नए परिसर में श्री राम के आदर्शों को याद करने का इससे बेहतर दिन और क्या होगा?
Read Also: Chhattisgarh: प्रधानमंत्री मोदी ने नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने इस मौके पर ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा कि राम से राष्ट्र का एक अर्थ यह भी है कि मानवता विरोधी ताकतों का, आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा और यही तो हमने ऑपरेशन सिंदूर में देखा। भारत आतंक के विनाश की प्रतिज्ञा करके आतंकियों की कमर तोड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक और जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन और अवलोकन किया। Chhattisgarh Rajat Rajyotsav
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में पीएम मोदी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद छत्तीसगढ़ में एक पूरी पीढ़ी बदल गई है।पीएम मोदी ने कहा कि मैंने बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य गठन से पहले का दौर भी देखा है। बीते 25 साल में सफर का साक्षी भी रहा हूं। इसलिए इस गौरवशाली पल का हिस्सा बनना मेरे लिए भी अद्भुत अनुभूति है। Chhattisgarh Rajat Rajyotsav
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
