longest bridge- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को दुमका में राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया। ये पुल मयूराक्षी नदी पर बना है। 2.34 किलोमीटर लंबे इस पुल को 198.11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया। इस पुल के बनने से मकरमपुर और जिला मुख्यालय के बीच की दूरी 15 किलोमीटर कम हो जाएगी। अभी इलाके के लोगों को 30 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।….. longest bridge
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस पुल से इलाके में रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि ये झारखंड की पहचान और परंपरा है कि यहां के लोग अपने वीरों को नहीं भूलते।
Read also- राष्ट्रीय एकता दिवस पर PM मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि की अर्पित
सीएम ने दुमका जिले के लिए लगभग 336 करोड़ रुपये की लागत से 22 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इससे पहले झारखंड के मंत्री बादल पत्रलेख ने पुल का नाम जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था।
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री, झारखंड:”आज इस ब्रिज का नामकरण आदरणीय शिबू सोरेन के जी के नाम पर करने को कहा। निश्चित रूप से हम हमारे आंदोलनकारियों को सम्मान देते हैं, ये झारखंड की पहचान और पंरपरा है, हम अपने वीरो को कभी नही भूलते।”
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

