Srinagar G20 Summit: भारत 22 से 24 तक श्री नगर में तीसरा जी-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मेजबानी करेगा। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर में जी 20 की बैठक जम्मू कश्मीर के लिए एक बड़ा अवसर है। अवसर इस लिए भी है कि श्रीनगर में इस आयोजन से देश और दुनिया में एक अच्छा संदेश जाएगा।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी तरह की जी 20 बैठक का आयोजन करने से चीन इसका विरोध करता है। हम ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होंगे।
भारत के विदेश मंत्रालय ने दिया था जवाब
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, हमने इस तरह के बयानों को लगातार खारिज किया है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से हैं और हमेशा रहेंगे। किसी भी दूसरे देश का इस पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
Read also –RBI ने क्यों लगाई 2000 के नोट पर रोक,कब तक बदल सकेंगे, जानिए हर सवाल का जवाब
गलवान झड़प के बाद रिश्तों में तनाव
आपको बता दें कि साल 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसके बाद दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। भारत ने कहा है कि सीमा क्षेत्र में जब तक शांति नहीं होगी तब तक द्विपक्षीय संबंध सामान्य नहीं हो सकते।
Srinagar G20 Summit
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

