चीन ने समझौतों का किया उल्लंघन, संप्रभुता का नहीं किया सम्मान : एस जयशंकर

(दिवांशी)– सुब्रह्मण्यम जयशंकर विदेश मंत्री ने भारत चीन के बिगड़ते रिश्तों के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत ने हमेशा से अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने चाहे है, लेकिन चीन ने 1993 और 1996 के समझौते का उल्लंघन किया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर कोलकाता में श्यामा प्रसाद लेक्चर ‘न्यू इंडिया एंड द वर्ल्ड’ विषय पर परिचर्चा करते हुए मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल रहे। वहां पर संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि चीन ने भारत की संप्रभुता का सम्मान नहीं किया है। साथ में उन्होने ये भी कहा कि चीन ने सीमा पर तैनाती कर हमारी संप्रभुता को चुनौती दी है। इसलिए दोनों देशों के रिश्तों में दरार आई है।

हमने नहीं, चीन ने बिगाड़ा भारत से रिश्ता: एस जयशंकर - News Aroma

चीन को यह बात समझनी होगी कि उनके कार्यों की वजह से रिश्ते बिगडे है और यह उन्हें ही सुधारना होगा। उन्होंने साफ स्पष्ट शब्दों में कहा है कि देश की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

Read also- National Doctor’s Day 2023 : क्यों मनाया जाता है, नेशनल डॉक्टर डे

China remains Pakistan's key partner | East Asia Forum

जम्मू कश्मीर पर नीतियां कारगर
एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि 2019 में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बहुत सी साजिशें हुई। लेकिन उनके बाद भी हम समाधान की ओर अग्रसर है। आज कोई नहीं कह सकता कि जम्मू और कश्मीर की समस्या का निदान हमने ठीक से नहीं किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जम्मू- कश्मीर को लेकर हमारी नीतियां हमेशा कारगर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *