National Doctor’s Day 2023 : क्यों मनाया जाता है, नेशनल डॉक्टर डे

(पारुल ठाकुर)- NATIONAL DOCTOR’S DAY– भारत में हर साल 1 जुलाई  नेशनल डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर हमारे लिए भगवान से कम नही होते है। कोरोना काल में डॅाक्टरों ने अहम भूमिका निभाई है। देश के सभी डॉक्टरों के योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत में हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। डॉ. बिधान चंद्र राॅय की याद में हर साल नेशनल डॉक्टर डे के रुप में मनाया जाता है।

National Doctor's Day: Lifestyle changes doctors must make for heart health | Health - Hindustan Times

इस साल डॉक्टर्स डे की थीम 2023
इस दिन को खास बनाने के लिए हर साल डॅाक्टर के सम्मान में थीम रखी जाती है। इस साल थीम का नाम रखा गया है सेलिब्रिटी रेसिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स । कोरोना काल के दौरान डॉक्टर ने अपनी जान की परवाह किए बिना दिन – रात मरीजों की सेवा की है डॅाक्टर्स की हिम्मत, निष्ठा को देखते हुए यह थीम रखी गई है।

Read also- बेटी को स्कूल भेजने पर ट्रोल हुई देबिना ने दिया जवाब, कहा बच्चों को स्क्रीन से दूर रखने के तरीके की है जरुरत

क्यों बनाया डॉक्टर्स डे
पहली बार डॉक्टर डे बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय का सम्मान में साल 1991 में बनाया गया था. डॉ बीसी रॉय स्वतंत्रता सेनानियों में से एक होने के साथ सम्मानित डॉक्टर भी थे, जिन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. इनका जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था इनका निधन भी 1 जुलाई 1962 में हुआ था। इसलिए 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *