चांद से हीलियम लाने की तैयारी में चीन… तैयार कर रहा है ये खास लॉन्चर

Magnetic Space Launcher: China is preparing this special launcher in preparation to bring helium from the moon, China Scientific, Moon Helium, Magnetic Space Launcher Weight, Magnetic Space Launcher Price, Isotope Helium-3, #China, #space, #moon, #moonhelium, #helium, #magnetic, #magneticspace, #launcher, #isotopes, #NASA, #ISRO-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

China’s Moon Mission: अंतरिक्ष में हर देश के वैज्ञानिक नई नई खोज करने के लिए नए नए तरीकों को अपना रहे हैं। चीन एक बहुत बड़ी अर्थव्यवस्था है और नई नई खोजों में अपना बखूबी योगदान भी देता है। चीन के वैज्ञानिक मैग्नेटिक स्पेस लॉन्चर तैयार करने की तैयारी में हैं। इस मैग्नेटिक स्पेस लॉन्चर से चंद्रमा से पृथ्वी पर हीलियम पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस लॉन्चर की कीमत 1.5 लाख करोड़ रुपये और इसका वजन 80 मीट्रिक टन बताया जा रहा है।

Read Also: मिठाई की दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी

बता दें, इस लॉन्चर को तैयार करने का मकसद चंद्रमा की सतह पर मौजूद आइसोटोप हीलियम-3 को निकालना है। शंघाई इंस्टीट्यूट ऑफ सैटेलाइट इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों ने बताया है कि हीलियम-3 न्यूक्लियर फ्यूजन से साफ ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। चीन की केवल एक साल की ऊर्जा पूरी करने के लिए 20 टन हीलियम-3 ही पर्याप्त है।

20 साल तक चंद्रमा की सतह पर कामयाब रहेगा लॉन्चर? लॉन्चर को कब से तैयार किया जाएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इस लॉन्चर को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि यह 20 साल तक चंद्रमा की सतह पर चल सके। इस योजना को चीन और रूस के अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम में दोनों देशों ने प्रस्ताव रखा था कि 2035 तक चंद्रमा के साउथ पोल पर शोध स्टेशन बनाया जाए। मैग्नेटिक स्पेस लॉन्चर केवल बिजली के द्वारा ही काम कर पाएगा और यह बिजली इसे परमाणु और सौर स्त्रोत से ही मिल पाएगी।

Read Also: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने किया इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

भारत की चंद्रयान-4 की तैयारी- भारत ने चंद्रयान-2 और चंद्रयान-3 में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है और अब इसरो ने एक कदम और आगे बढ़ा लिया है। चंद्रयान 2 और चंद्रयान 3 की सफलता के बाद अब इसरो की ओर से चंद्रयान 4 और चंद्रयान 5 की तैयारी शुरु हो चुकी है। फिलहाल इस मिशन के लिए सरकार की मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *