Civic Elections: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है।आज कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड पर पार्टी नेताओं की बड़ी बैठक हुई है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने शिरकत की है। बैठक में पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार और अन्य नेताओं के साथ अहम चर्चा की है।
Read Also: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल वनडे में दूसरे स्थान पर पहुंचे
बता दें कि बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने बयान दिया है उदयभान ने कहा है कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। सारी बातें आज फाइनल हो चुकी है। आखिरी मंथन चल रहा है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने यह भी कहा कि अगर कोई इंडिविजुअल कोई बयान देता है तो यह उनका निजी बयान है।हमारा जो फैसला होगा वह कल सबके सामने आएगा
Read Also: आंध्र प्रदेश में प्रेमी ने प्रेमिका पर चाकू और तेजाब से क्यों किया हमला ? जानिए
इसके साथ हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा कि हमने चुनाव बैलेट पर करने की मांग की थी।लेकिन अब तो चुनाव हो रहा है तो चुनाव तो लड़ना ही पड़ेगा उदय भान ने इसी के साथ बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेयर और पार्षद का चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ेगी वही म्यूनिसिपल कमेटी का चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे। उदय भान ने कहा है कि म्युनिसिपल काउंसिल का चुनाव भी पार्टी सिंबल पर लड़ेंगे अगर कोई ऐसे ही पार्षद का चुनाव लड़ना चाहे तो उस पर भी विचार करेंगे बहरहाल कांग्रेस निकाय चुनाव के लिए जल्द ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी