CM Atishi: दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की आखिरी खाली सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया है । AAP ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) स्थायी समिति के चुनाव को ‘‘असंवैधानिक और अवैध’’ करार दिया।
Read Also : महारानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति लगाने से पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, शाही ईदगाह के बाहर भारी पुलिस तैनात
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का कहना है कि कल का जो गैर-कानूनी चुनाव करवाया गया है उसमें उप-राज्यपाल ने, बीजेपी ने और उनके अफसरों ने उसमें संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाईं। दिल्ली में एमसीडी में शुक्रवार को हुए स्टैंडिंग कमिटी के 18वें सदस्य के चुनाव के खिलाफ आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
Read Also: पर्यटन और ट्रैवल कंपनियों के लिए छत्तीसगढ़ बना आकर्षण का केंद्र, सरकार देगी पुरस्कार
इसके साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने घोषणा करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में हमारी याचिका शनिवार ही दाखिल होगी। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को हुए इस चुनाव को और असंवैधानिक और अवैध बताते हुए इसमें हिस्सा नहीं लिया था। इस चुनाव में केवल बीजेपी के पार्षदों ने हिस्सा लिया और वोटिंग के बाद बीजेपी के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
