ब्यास नारायण – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 25 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरबा जिले के 10 महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का उद्घाटन किया। कोरबा जिले के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के ग्राम कापूबहरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों ने अपने जिले में रीपा और अन्य योजनाओं से मिली सौगातों को पाकर खुशियां जाहिर की। यहाँ 60 गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। जिसमें 356 हितग्राही लाभान्वित होंगे। कापूबहरा में दोना पत्तल निर्माण, कपूर निर्माण, चाक, मसाला, पेपर बैग, चना मुर्रा, पोल्ट्री फीड, राइस मिल आदि गतिविधियों का संचालन रीपा के माध्यम से किया जा रहा है।
कापूबहरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने कहा कि महात्मा गाँधी जी का जो सपना था, उसे मुख्यमंत्री श्री बघेल साकार कर रहे हैं। रीपा से एक ही छत के नीचे गाँव की महिलाओं और युवाओं को रोजगार के साधन मिलने के साथ आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा।कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रीपा के माध्यम से स्थापित प्रसंस्करण इकाइयों में गंभीरता से कार्य करते हुए योजना का लाभ उठाने कहा।
Read also – नीतू घनघस एक बार फिर बनी विश्व विजेता बॉक्सर
उन्होंने बताया कि जिले के सभी विकासखण्डों में दो-दो रीपा संचालित किया जा रहा है, यह बहुत बड़ी योजना है। इससे महात्मा गांधी जी का ग्रामीण भारत का सपना साकार होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
