(देवेश कुमार): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर केंद्र सरकार और एलजी पर जमकर निशाना साधा है। कहा की केंद्र के इशारे पर एलजी विकास कार्यों में रोड़ा अटका रहे हैं। वहीं चीन पर कहा कि चीन हमारी जमीन कब जा रहा है और हम उससे व्यापार बढ़ा रहे हैं, साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली के विकास कार्यो की भी जमकर तारीफ की कहा कि दिल्ली में मंहगाई दर सबसे कम है।
देश 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस अवसर पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्रध्वज फहराया है। स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया तो वही चीन के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को भी घेरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन लाल आंख दिखा रहा है। दूसरी तरफ़ चीन से हर साल व्यापार बढ़ता जा रहा हैं, 2020 में 65 बिलियन और 2021 में 95 बिलियन का सामान खरीदा हम चीन को अमीर बना रहे है, सभी देशवासियों को चीन का बहिष्कार करना चाहिए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए गए एलजी पर निशाना साधा कहा की जनता सुप्रीम है, जनता की चुनी हुई सरकारें सुप्रीम हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से एक राज्य में लोगों की सरकार क़ानून बनाती है, गवर्नर क़ानून पर सेंट करने को तैयार नहीं पंजाब में भी सरकार विधानसभा सत्र बुलाती है तो गवर्नर उससे पूछते हैं कि क्यों बुलाया ये तो जनतंत्र नहीं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विकास कार्यों की भी जमकर तारीफ की कहां की देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है दिल्ली में बिजली,पानी,अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा, राशन, बस यात्रा फ्री है, साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देश का स्टार्ट अप,एजुकेशन,हेल्थ कैपिटल बन चुका है। दिल्ली में 1000 लोगों पर 3 डॉक्टर हैं, ये अमेरिका से भी ज्यादा है। दिल्ली में CCTV लगाए गए, जो कि इंग्लैंड से भी ज्यादा है। आज आपकी दिल्ली बड़े बड़े देशों को पीछे छोड़ रही है।
Read also: आबकारी नीति: मनी लांड्रिंग मामले में राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आरोपियों की जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित
गौरतलब है कि देश अपना 74 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और चीन से बढ़ते व्यापार पर चिंता जाहिर की तो वही उपराज्यपाल द्वारा चुनी हुई सरकार के कामों में बाधा डालने का भी जिक्र किया तो वहीं दिल्ली की जनता से वादा किया कि दिल्ली सरकार दिल्लीवालों की आंखों की मुफ्त जांच करवाएगी और जरूरत पड़ने पर फ्री चश्मा और ऑपरेशन भी करवाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
