सीएम खट्टर ने किसानों को दिया आश्वासन, बोले ‘कोई समस्या नहीं आएगी और MSP पर एक-एक दाना खरीदा जाएगा’

चंडीगढ़। हरियाणा में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधी तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं और लगातार सरकार से इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि किसी भी किसान भाई को चिंता करने की जरूरत नहीं, किसी को कोई कठिनाई नहीं होगी। किसानों की फसल का एक-एक दाना MSP पर खरीदा जाएगा।

सीएम खट्टर ने प्रदेशभर के किसानों को आश्वासन देते हुए कहा है कि मंडियों की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं है, जो फसलें हम खरीदते थे वो खरीदेंगे। धान, बाजरा, मक्का और मूंग चारों फसलें MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर एक-एक दाना खरीदा जाएगा। किसी को कोई समस्या नहीं आएगी।

सीएम खट्टर ने कहा कोविड-19 के दृष्टिगत फसलों की खरीद के लिए करीब 150 से 200 नए खरीद केन्द्रों की व्यवस्था की जाएगी। आढ़ती भाइयों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आने दी जाएगी। इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस के पास अब मुद्दे बचे नहीं हैं इसलिए समाज के भोले-भाले वर्ग हमारे किसान भाइयों को तीनों अध्यादेशों पर बहकाकर राजनीति कर रही है। प्राइवेट मंडियों में होने वाले विवादों को जल्द से जल्द हल करने के लिए जिलों में कृषि अदालतें बनाई जाएंगी।

गौरतलब है, केंद्र सरकार दवारा लगाए गए तीन कृषि संबंधी अध्यादेशों का हरियाणा के किसान व आढ़ती लगातार विरोध कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर जमकर सियासत भी हो रही है, कांग्रेस और इनेलो सरकार पर हमलावर हैं। वहीं व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कहा है कि केन्द्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ कल से प्रदेश भर की अनाज मंडियां अनिश्चितकाल के लिए बंद की जाएंगी। जब तक सरकार तीन अध्यादेशों को वापिस नहीं लेती या चौथा अध्यादेश लाकर किसानों की फसल आढ़तियों के माध्यम से व तय एम एसपी पर खरीदने को सुनिश्चित करती तब तक मंडियां बंद रहेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter