गणतंत्र दिवस पर CM सैनी का संबोधन, बोले—हरियाणा को हर दृष्टि से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का लें संकल्प

CM Nayab Singh Saini, Gurugram Republic Day, Haryana achievements, transparent governance, farmer welfare, youth employment, infrastructure development, social justice, Make in India, Gurugram, Gurgaon News, Gurgaon Latest News, Gurgaon News in Hindi, Gurgaon Samachar"

CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सहित संविधान सभा के सभी सदस्यों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा राष्ट्र विविधता में एकता का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। मेक इन इंडिया और स्वदेशी अभियान के माध्यम से भारत आयातक से निर्यातक राष्ट्र की ओर अग्रसर हुआ है, जिसमें हरियाणा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।CM Nayab Singh Saini  CM Nayab Singh Saini  

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा 3 लाख 53 हजार रुपये प्रति व्यक्ति आय के साथ देश के बड़े राज्यों में प्रथम स्थान पर है। विश्व की फॉर्च्यून 500 कंपनियों के 250 से अधिक कार्यालय गुरुग्राम में स्थित हैं। इसके साथ ही हरियाणा ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदक जीतने वाला राज्य बना है। CM Nayab Singh Saini  CM Nayab Singh Saini 

मुख्यमंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का यह उनके लिए दूसरा अवसर है। विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किए गए 217 संकल्पों में से 54 को सरकार ने पहले ही वर्ष में पूरा कर लिया है। जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए हांसी को नया जिला बनाया गया, इससे पहले दादरी को भी जिला बनाया जा चुका है।

Read also- गणतंत्र दिवस पर नेताओं का संदेश: पीएम मोदी से राहुल गांधी तक बोले—संविधान ही भारत की ताकत

उन्होंने कहा कि बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी नीति, ऑनलाइन रजिस्ट्री, पारदर्शी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी, पढ़ी-लिखी पंचायतें और अंत्योदय अभियान की चर्चा पूरे देश में हो रही है। प्रदेश में विकास और जनकल्याण के साथ-साथ नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

नशा मुक्त हरियाणा अभियान के तहत 6 हजार से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं और नशा तस्करों की 12 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की गई है। बीते एक साल में 34 हजार युवाओं को नौकरी दी गई, जबकि पिछले 11 वर्षों में कुल 1 लाख 80 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं। युवाओं को रोजगार योग्य बनाने के लिए 1 लाख 14 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया गया है।CM Nayab Singh Saini 

मुख्यमंत्री ने बताया कि किसान हित सरकार की नीतियों के केंद्र में हैं। 12 लाख किसानों के खातों में फसल खरीद के 1 लाख 64 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं। पिछले 11 वर्षों में फसल खराबे के मुआवजे के रूप में 15 हजार 448 करोड़ रुपये दिए गए।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 56 हजार मकान दिए गए हैं। सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाकर 3200 रुपये मासिक की गई है, जो देश में सर्वाधिक है। दयालु योजना के तहत 55 हजार 777 परिवारों को 2 हजार 98 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है।

प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है, जबकि तीन अन्य निर्माणाधीन हैं। खेल नीति के तहत पदक विजेताओं को 6 करोड़ रुपये तक नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी दी जाती है। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत बहन-बेटियों को 2100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए 2 लाख 34 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है और लड़कियों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही हैं और सभी स्वीकृतियां 12 दिनों के भीतर देने की व्यवस्था की गई है। गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1000 एकड़ में टाउनशिप विकसित की जा रही है। नारनौल में लॉजिस्टिक्स हब, हिसार में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और सोहना में इलेक्ट्रॉनिक पार्क विकसित किए जा रहे हैं।CM Nayab Singh Saini 

Read also – गणतंत्र दिवस पर मंत्री श्रुति चौधरी का संदेश- “संविधान के अधिकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की देन”

पिछले 11 वर्षों में प्रदेश में 12 लाख 92 हजार सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित हुए हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना के तहत 20 साल से अधिक समय से काबिज लोगों को दुकानों और मकानों की मिल्कियत दी गई है। ग्राम पंचायतों द्वारा बिना टेंडर कार्य करवाने की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 21 लाख रुपये की गई है।

शहरी स्थानीय निकायों की शक्तियों का विकेंद्रीकरण किया गया है। फरीदाबाद और करनाल को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। गुरुग्राम-फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार और पंचकूला में मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का गठन किया गया है। प्रदेश में 2147 अवैध कॉलोनियों को नियमित किया गया है।

हर जिले को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए 22 नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए गए हैं। हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और जयपुर के लिए सीधी उड़ानें शुरू की गई हैं।मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि हरियाणा को हर दृष्टि से देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।CM Nayab Singh Saini  CM Nayab Singh Saini CM Nayab Singh Saini 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *