देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, जलभराव के कारण लोग परेशान

(दिलीप कुमार शर्मा)- WEATHER UPDATE/ HEAVY RAIN-देश में पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जिनमें कई लोगों की मृत्यु हो गई है, वहीं गुजरात में भी भारी बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गुजरात के अरावली में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए है, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है|

Weather forecast today news updates: Heavy rainfall in Delhi; IMD issues  red alert for Mumbai, Konkan region - India Today

गुजरात भी हुआ जल-मग्न-गुजरात के नडियाद में सिनेमा के पास अंडरपास में पानी भर गया था जिसमें एक गाड़ी फस गई, जिसमें 4 लोग सवार थे , इसको लेकर नडियाद फायर ब्रिगेड फायरमैन, अशोक शर्मा ने कहा कि, गुजरात के नडियाद में एक अंडरपास के पास जलभराव हो गया था जिसमें एक गाड़ी फस गई थी जिसमें 4 लोग सवार थे, जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया| राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नर्मदा जिले के ‘जवाली’ गांव का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। जवाली गांव के प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया। वही गुजरात के भारी जलमग्न क्षेत्रों में एनडीआरएफ को तैनात किया गया है तथा सरकार ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है और एनडीआरएफ और एचडीआरईपी टीम अलर्ट मोड पर रखी गई है|

उड़ीसा में भी अगले 2 दिन हो सकती है मध्यम बारिश –वहीं भुवनेश्वर के IMD निदेशक एच. आर. के अनुसार उड़ीसा के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है और और बाकी जिलों में अगले 2 दिन मध्यम बारिश होने की संभावना है|

उत्तराखंड में अगले 2 दिन में हो सकती है बारिश में कमी- देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज भी उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है सभी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है   वह आज देहरादून में 1 घंटे में 90mm बारिश दर्ज़ की गई है। तथा 7-8 जुलाई को बारिश में कमी आएगी|

Read also-क्या केदारनाथ- बद्रीनाथ धाम में फोन ले जाने पर लगेगा बैन? जाने सारा मामला

वही आज दिल्ली,यूपी, केरल में भारी बारिश का संभावना
राज्यों में में भी सुबह से आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है तथा सड़कों पर भी जलभराव हो गया है जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है| वही IMD के अनुसार गुजरात, केरल , हिमाचल में  5 से 9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, तथा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों में भी मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *