Congress: अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसे लेकर विपक्ष लगातार उनका घेराव कर रहा है। कांग्रेस शाह से माफी मांगने की मांग पर अड़ी है। इस मुद्दे को लेकर लोकसभा में आज हंगामा हुआ जिसके बाद सदन को स्थगित किया गया। विपक्ष का घेराव यहीं नहीं रुका उन्होंने सदन परिसर में हाथ में अंबेडकर की फोटो थामे प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाह से उनका इस्तीफा मांगा।
Read Also: Uttar Pradesh: सोनभद्र में दर्जनों बुजुर्ग खुद को जिंदा साबित करने के लिए लगा रहे सरकारी दफ्तरों के चक्कर
इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत अपमानजनक तरीके से बात की। गोगोई ने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्रीय गृह मंत्री (अमित शाह) ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में बहुत अपमानजनक तरीके से बात की है। जो केवल यह दर्शाता है कि उनके अंदर डॉ. अंबेडकर की स्थिति या डॉ. अंबेडकर ने अपने जीवनकाल में जिन मुद्दों को उजागर किया था, उसके लिए कोई सम्मान नहीं है।कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी से पता चलता है कि BJP और RSS नेताओं के मन में बी.आर. अंबेडकर के लिए ‘बहुत नफरत’ है और उनसे माफी की मांग की है।
Read Also: दुनियाभर के लोगों के लिए खुशखबरी, रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का किया दावा
शाह ने कहा कि BJP खुश है कि कांग्रेस अंबेडकर का नाम ले रही है, लेकिन पार्टी को उनके प्रति अपनी वास्तविक भावनाओं के बारे में भी बोलना चाहिए। उन्होंने बताया कि कैसे अंबेडकर को अनुच्छेद 370 सहित तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की नीतियों से असहमति का हवाला देते हुए पहले मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

