Ghar Ghar Guarantee Campaign : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी की ‘घर-घर गारंटी’ पहल शुरू की। कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य देश भर में आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचना और उन्हें कांग्रेस की गारंटी के बारे में जागरूक करना है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से इस पहल को शुरू किया और डोर-टू-डोर कैंपेन के तहत ‘पांच न्याय और 25 गारंटी’ वाले कार्ड बांटे।
कांग्रेस ने की ये पहल…
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोलते है कि कांग्रेस पार्टी अपनी ‘पांच न्याय 25 गारंटी’ को लोगों तक पहुंचाने के लिए ये गारंटी कार्ड बांट रही हैं। हम इस पहल को देश भर के आठ करोड़ घरों तक ले जाना चाहते हैं।”उन्होंने कहा, “कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इस कार्ड को सभी घरों में ले जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि सत्ता संभालने पर हमारी गठबंधन सरकार क्या करेगी।
कांग्रेस की पांच गारंटी क्या है?
कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो न्याय गारंटी कार्ड जारी किया है उसमें पाच गारंटी का जिक्र है।इसमें युवा न्याय,किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय,हिस्सेदारी न्याय शामिल है। हिस्सेदारी न्याय में कांग्रेस पार्टी न बताया एससी,एसटी और ओबीसी आरक्षण पर 50 फीसदी की सीमा हटाने की बात कही गई है। इसमें कहा गया है कि जहां एसटी समुदाय ज्यादा होगा, वहां अनुसूचित क्षेत्र बनाए जाएंगे।