लोकसभा चुनाव के संग्राम के बीच बिहार में बन रहे दिलचस्प सियासी समीकरण, BJP को लगा झटका !

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। प्रदेश में दिलचस्प सियासी समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। BJP सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया है, वहीं पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बिहार में BJP को लगा झटका

लोकसभा चुनाव की लड़ाई के बीच बिहार में दिलचस्प सियासी समीकरण बनने लगे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर से दो बार के BJP सांसद अजय कुमार निषाद आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए है। वहीं हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने चर्चित पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

BJP को झटका देकर कांग्रेस के पाले में आए अजय निषाद ने बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, संचार विभाग में मीडिया एवं प्रचार के अध्यक्ष पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल किया गया। पार्टी में उनका स्वागत करते हुए मोहन प्रकाश और अखिलेश सिंह ने कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से राज्य में पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि निषाद अति पिछड़ा समुदाय से आते हैं और उसका प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके पिता कैप्टन जय नारायण निषाद भी चार बार सांसद रहे और राज्य के एक प्रमुख नेता थे। इस मौके पर पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी के एक और मौजूदा सांसद का कांग्रेस में शामिल होना बदलाव की हवा का संकेत है, जो पहले ही चल चुकी है।

कांग्रेस का दामन थाम अजय निषाद ने कहा कि वह कांग्रेस नेतृत्व, खासकर राहुल गांधी के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें उनके साथ काम करने का मौका दिया।इस दौरान अजय निषाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेतृत्व ने उनके स्वाभिमान को बहुत ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मुद्दा पार्टी टिकट न मिलने का नहीं है, बल्कि वहां के नेतृत्व ने उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया, वह मुद्दा है।

Read Also: दोस्त को ‘अप्रैल फूल’ बनाने के चक्कर में गंई जान, गलती से फांसी पर झूल गया …. 18 वर्षीय छात्र

वहीं पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर पार्टी प्रभारी मोहन प्रकाश ने अटकले बढ़ाने वाला बयान दिया है।मोहन प्रकाश ने कहा है कि बिहार में गठबंधन का निर्णय पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है, आगे क्या होगा देखा जाएगा।

दरअसल, बिहार में सीट बंटवारे के फार्मूले के बाद पूर्णिया सीट आरजेडी के कोटे में चली गई है ऐसे में हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को इस सीट पर नामांकन भरने का ऐलान किया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *