किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का किया घेराव

(प्रदीप कुमार): किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक घमासान भी गरमाने लगा है। केंद्र सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से आज लगातार हमला बोला गया।कांग्रेस नेताओं ने किसानों के साथ वादा खिलाफी का इल्जाम लगाते हुए केंद्र सरकार से MSP और कर्ज माफी को लेकर किसानों से किए वादे को पूरा करने की मांग की।दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस महासचिव और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर कई आरोप लगाए।सुरजेवाला ने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर ऐसी तारबंदी,बाड़बंदी,किलेबंदी,खाईबंदी की गई है कि जैसे भारत पाकिस्तान का बॉर्डर हो।

Read also-कांग्रेस देगी MSP की कानूनी गारंटी’, किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी का वादा

 रणदीप सुरजेवाला,नेता कांग्रेस – वही भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि देश में किसानों को जो मिलना चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल रहा है। इसलिए किसान दिल्ली की तरफ जा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोका जा रहा है, उनके ऊपर आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं।किसान सिर्फ ये कह रहे हैं, हमारी मेहनत का फल हमें मिलना चाहिए। छत्तीसगढ़ अंबिकापुर रैली में मौजूद रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऐलान किया कि कांग्रेस ने ऐतिहासिक प्रण लिया है।हम स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक़, किसानों को MSP क़ानून बनाकर उचित मूल्य की गारंटी देंगे।इससे 15 करोड़ किसान परिवारों को फ़ायदा पहुँचेगा। इस बीच किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी बयान सामने आया।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि “जहां तक किसानों की मांगों का सवाल है तो केंद्र सरकार को तुरंत किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उनकी बात माननी चाहिए।”बहरहाल दोबारा शुरू हुए किसान आंदोलन को लेकर राजनीतिक घमासान भी गरमाने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *