Benefits of Marua Plant-मच्छरों से हैं परेशान तो घर में लगा लें ये पौधा,आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर

Health News , Health Tips , Marua Plant , Marua Plant , Benefits of Marua Plant ,

Benefits of Marua Plant- कई बार हमारे घरों के आसपास कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो हम घर में लगाना तो पसंद करते हैं लेकिन उनके गुणों के बारे में हमें नहीं पता होता है इन्हीं में से एक पौधा है मरुआ, जिसे आपने अक्सर घरों में लगे हुए देखा होगा. इस पौधे के कई गुणकारी फायदे भी है. यह आपके घर में डेंगू मलेरिया के मच्छरों से तो बचाव देता ही है. साथ ही यह औषधीय गुणों से भी भरपूर माना जाता है. इसके आलावा यह पौधा भगवान श्री कृष्ण की भी अति प्रिय माना जाता है..Benefits of Marua Plant

Read also- Income Tax के 1823 करोड़ रुपये के नए नोटिस पर कांग्रेस ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए BJP पर साधा निशाना

डेंगू-मलेरिया वाले मच्छारों को भगाए
मरुआ एक तुलसी प्रजाति का पौधा होता है, जिसमें कई औषधीय गुण होते हैं इसकी खुशबू से घर में मच्छर प्रवेश नहीं करते हैं. इसके साथ ही इसके पत्तों को हाथ पैरों पर मसलने से मच्छर नहीं कटते हैं. वहीं अगर बच्चों को उल्टी या दस्त की परेशानी रहती है या जी मचलने की समस्या रहती है तो भी इसके रस को पिलाया जा सकता है, जिससे उन्हें तुरंत राहत मिलती है.

Read also- गाय के दूध का सेवन आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद और क्या है A1 और A2 दूध में अंतर ?- जानें

दो तरह का होता है इसका पौधा
तुलसी की प्रजाति के इस पौधे को ‘मरुआ’ नाम से जाना जाता है. आम बोलचाल की भाषा में इसे ‘मरुआ दोना’ भी कहते हैं. इसकी पत्तियां कुछ बड़ी, नुकीली, मोटी, नरम और चिकनी होती हैं जिनमें से काफी तेज महक आती है. इसकी फुनगी पर कार्तिक अगहन में तुलसी के भांति मंजरी निकलती है, जिसमें छोटे-छोटे सफेद फूल खिलते हैं. मरुआ दो प्रकार का होता है, काला मरुआ और सफेद मरुआ. अपने औषधीय गुणों के कारण इसका उपयोग मेडिसिन बनाने से लेकर कई स्वास्थ लाभों के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *