घर-घर जाएगी कांग्रेस, पूर्व CM हुड्डा ने कांग्रेस में गुटबाजी, INDIA गठबंधन और राम मंदिर पर दिया बड़ा बयान

करनाल- नए साल के शुभारंभ के साथ हरियाणा में मिशन 2024 को लेकर सियासी पारा और भी ज्यादा चढ़ गया है। प्रदेश के पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी, INDIA गठबंधन, राम मंदिर और पहलवानों की नाराजगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही हरियाणा में कांग्रेस आगे क्या कदम उठाने जा रही है इसकी भी जानकारी दी है। वहीं दीपेंद्र हुड्डा ने भी BJP-JJP सरकार पर जमकर हमला बोला है।

आपको बता दें, करनाल में नव वर्ष के प्रथम दिन कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कांग्रेस प्रदेश में गुटबाजी को नकारती तो हैं लेकिन खास बात यह है कि इस कार्यक्रम को लेकर लगे हुड्डा के पोस्टर में SRK गुट के किसी नेता की तस्वीर नहीं थी। करनाल में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में SRK गुट का कोई नेता नहीं पहुंचा और ना ही उनके गुट का कोई कार्यकर्ता। इसके अलावा करनाल के असंध से कांग्रेस के विधायक शमशेर सिंह गोगी भी इस कार्यक्रम में नजर नहीं आए और ना ही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश गुप्ता नजर आए क्योंकि ये नेता दूसरे गुट के हैं।

Read Also: Health Tips: अगर आप इस तरीके से सोते है तो आपकी सेहत पर पड़ सकता है बुरा असर

करनाल में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा ने पार्टी में गुटबाजी को लेकर कहा कि “पार्टी में गुटबाजी तो बिल्कुल नहीं है।’ वहीं कुश्ती खिलाड़ियों पर हुड्डा ने कहा कि खिलाड़ी देश की शान है, जो वो बात कह रहे हैं उसका हल निकलना चाहिए, उन पर हमें गर्व है। जो सलूक उनके साथ हो रहा है वो गलत है। वहीं हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम 500 रुपए का सिलेंडर देंगे। गेस्ट टीचर पर हुए लाठीचार्ज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार लाठी और गोली चला रही है, लोगों का दिल जीतकर सरकार चलती है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते हैं तो उसके लिए हम तैयार हैं।

हुड्डा ने इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस घर-घर जाएगी, आज करनाल से इसका आह्वान हो गया है। कांग्रेस पार्टी का संगठन भी जल्द बनने वाला है। वहीं SYL विवाद के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस के वक्त SYL नहर की खुदाई हुई थी। कई जिलों में आज हड़ताल भी है क्योंकि ड्राइवर पर जो नया कानून आया है उस पर उन्होंने कहा कि किसी भी ड्राइवर को कोई हादसा करके भागना नहीं चाहिए। बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन स्वार्थ का है दोनों ही पार्टियां लूट की साथी हैं। वहीं भूपेंद्र हुड्डा से जब सवाल हुआ कि इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लडेंगे तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सक्षम है । वहीं राम मंदिर पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर के दरवाजे राजीव गांधी ने खोले थे , राम सबके हैं, इससे किसी पार्टी का कोई मतलब नहीं है। बहराल चुनाव नजदीक हैं और कई गतिविधियां हर पार्टी की तरफ से देखने को मिल रही हैं, ऐसे में देखना ये होगा कि आने वाले समय में हरियाणा की राजनीति में क्या फेरबदल होता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *