आंबाला(कृष्ण बाली): देश मे बढ़ रही कमर तोड़ महंगाई को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है। उसी कड़ी मे अंबाला छावनी के सदर बाजार मे कांग्रेस ने धरना दिया। खाली गैस सिलेंडर व खाली पीपो को लेकर कांग्रेसी धरने पर बैठे व महिलाओं द्वारा खाली पीपो को बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की। यह धरना कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व मे होना था लेकिन सैलजा के धरने मे न पहुंचने के कारण इसका नेतृत्व मुलाना के विधायक वरुण ने इसका नेतृत्व किया। कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान का ऐलान किया, जिसमें अंबाला कैंट और अंबाला सिटी के कांग्रेसियों ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन में अंबाला छावनी के गिने हुए कांग्रेसी नेता मौजूद थे। वहीं, अंबाला शहर से कांग्रेसियों की तादाद ज्यादा थी। मुलाना के कांग्रेस विधायक वरुण चौधरी का कहना है कि बीजेपी द्वारा पैदा की गई ये महंगाई केवल अमीरों को फायदा पहुंचाती है और बाकी सबको कुचल देती है। उनका कहना है कि एक तरफ कमाई कम हो रही है और दूसरी तरफ सरकार महंगाई का लगातार झटका दे रही है। उन्होंने कहा देश की जनता को तिल तिल कर तड़पाने का काम सरकार कर रही है, इससे हर कोई परेशान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जहां जहाज के तेल के दाम कम कर रही है वहीं, आम आदमी की जरूरत पेट्रोल डीजल के दाम रोज के रोज बढ़ाई जा रही है, जिसे आम आदमी का जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी के घर का बजट बिगड़ता जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

