कांग्रेस का आरोप- “संसद में दिया गया पीएम मोदी का भाषण असत्य और भ्रामक”

( प्रदीप कुमार ), दिल्ली- कांग्रेस ने संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण को असत्य और भ्रामक बताया है। पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. उदित राज ने संसद में पीएम मोदी के दावों को झूठा बताते हुए बिंदुवार खंडन किया है।

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ. उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल संसद में गरिमा गिराने वाली बात कही। मोदी ने झूठ बोला कि अगर डॉ. अंबेडकर न होते तो आरक्षण न मिलता। कांग्रेस और डॉ. अंबेडकर को लेकर कई अफवाहें फैलाई जाती है, जिनका सच सामने रखना होगा। सच्चाई यह है कि कांग्रेस और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने डॉ. अंबेडकर को पूरा सहयोग और समर्थन किया था। जो भी प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वो पूर्णतः असत्य और भ्रामक था। संविधान सभा के सदस्य बनने के बाद डॉ. बी.आर. अंबेडकर कांग्रेस और पंडित नेहरू के समर्थन से ही संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन और नेहरू जी के साथ सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री बने। डॉ.अंबेडकर कांग्रेस के सदस्य नहीं थे और फिर भी उन्हें यह अवसर मिला।

डॉ. उदित राज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और डॉ. अंबेडकर एक दूसरे के पूरक थे। डॉ. अंबेडकर और कांग्रेस के बारे में एक और गलत सूचना फैलाई जाती है कि कांग्रेस के कारण 1952 में पहले चुनाव में उनकी हार हुई, लेकिन तथ्यात्मक रूप से यह गलत है और अनुभवी सीपीआई नेता एस ए डांगे ने उन्हें हराया था। चुनाव में कोई हार के लिए नहीं लड़ता। दरअसल डॉ. अंबेडकर हिंदुत्व से आहत थे और उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया था।

Read Also: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार के खिलाफ जारी किया ‘ब्लैक पेपर’

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का अंबेडकर के प्रति प्रेम आरएसएस और हिंदू महासभा के कृत्यों में देखा जा सकता है, जिन्होंने 12 दिसंबर 1949 को डॉ. अंबेडकर का पुतला और संविधान की प्रति जलाई थी। मंडल का विरोध करके भाजपा ने सत्ता हासिल की। लाल कृष्ण आडवाणी ने ओबीसी को दिए गए आरक्षण का विरोध करने के लिए रथ यात्रा शुरू की और उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह सरकार एवं तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह द्वारा उच्च शिक्षा (2006) में ओबीसी को दिए गए आरक्षण का विरोध किया। इस आरक्षण के खिलाफ आरएसएस और भाजपा ने एम्स परिसर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया और आंदोलन का समर्थन किया।

डॉ. उदित राज ने आगे कहा कि मोदी ने सचिव स्तर पर ओबीसी के कम प्रतिनिधित्व के संबंध में संसद में राहुल गांधी जी द्वारा रखे गए तथ्यों को खारिज करने का प्रयास किया। पीएम मोदी यह नहीं बोलते कि उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया है। उनकी सरकार ने लेटरल एंट्री के माध्यम से आईएएस की भर्ती की और इसमें कोई एससी, एसटी, ओबीसी नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने एयर इंडिया, एलआईसी, कोयला, रक्षा, तेल और बैंकों आदि का राष्ट्रीयकरण किया और इससे एससी, एसटी, ओबीसी को रोजगार एवं ऋण आदि जैसे अन्य लाभ प्राप्त करने में मदद मिली।

डॉ. उदित राज ने कहा कि पीएम मोदी ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पीएसयू को 234 से बढ़ाकर 254 कर दिया है, जबकि 248 ही हो पाए हैं। मोदी जी हमेशा की तरह गलत आंकड़े दे रहे हैं। उनमें रोजगार नगण्य हो गये हैं। मोदी सरकार ने 147 सार्वजनिक उपक्रमों का पूर्ण, आधा और आंशिक निजीकरण किया। चार आदमी का पीएसयू बनाकर गिनती कराई जा रही है। पीएम मोदी बताएं कि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में 2014 से लेकर अभी तक नौकरी कितनी दीं गई हैं। इसके अलावा 30 लाख पद खाली पड़े हुए हैं, वह क्यों नहीं भरे जा रहे। इसका कारण एससी, एसटी, ओबीसी का प्रवेश रोकना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *