देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24घंटों में 64528से ज्यादा नए मामले सामने आये वहीं सर्वाधिक 60091लोगों ने इस संक्रमण को मात दी।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक,एक दिन में64528 संक्रमण के मामले आने से इनकी संख्या2767270 हो गई है।
राहत की बात यह है कि इस दौरान एक दिन में सबसे ज्यादा60091 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या भी2037870पर पहुंच गई है।
पिछले24घंटों के दौरान1092लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या52889पर पहुंच गई है। इस दौरान देश में सक्रिय मामले बढ़कर676514 हो गए हैं।
देश में अब सक्रिय मामले24.45 प्रतिशत हैं तोरोगमुक्त होने वालों की दर73.64 प्रतिशत और मृतकों की दर1.91 प्रतिशत है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या1341 बढ़ गई जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले156920 हो गए और422 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा20687 हो गया।
इस दौरान9356 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर437870 हो गई। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं।
आंध्र प्रदेश में मरीजों की संख्या353बढ़ने से सक्रिय मामले85130हो गये हैं। राज्य में अब तक कुल 2820 लोगों की मौत हुई है,वहीं9211लोगों के स्वस्थ होने से कुल218311 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
वहीं दिल्ली में मरीजों की संख्या216 बढ़ने से सक्रिय मामले11068 हो गये हैं। राजधानी में अब तक4226 लोगों की मौत हुई है,वहीं1146 लोगों के स्वस्थ होने से कुल139447 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
हरियाणा में मरीजों की संख्या201बढ़ने से सक्रिय मामले7081गये हैं। हरियाणा में अब तक557 लोगों की मौत हुई है,वहीं688लोगों के स्वस्थ होने से कुल41298 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।