(कविता शर्मा): सोनीपत शहर में दम तोड़ती सफाई व्यवस्था और हादसों को निमंत्रण दे रही शहर की टूटी सड़कों कि निगम में मिल रही शिकायतों का जायजा लेने के लिए नगर निगम कमिश्नर और मेयर निखिल मदान ने खुद फील्ड में उतर कर समस्या का जायजा लिया। इस दौरान कई जगहों पर गंदगी की जहां भरमार मिली तो वहीं टूटी सड़कों के अलावा निगम के अंतर्गत आने वाले निर्माण कार्यों का भी मेयर और निगम कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और जल्द काम को पूरा करने के आदेश दिए।
सोनीपत शहर में इन दिनों गंदगी टूटी सड़कें और ऊपर से बरसात में लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हर रोज नगर निगम दफ्तर में बदहाल सड़कें सफाई व्यवस्था नहीं होने जैसी शिकायतें आ रही हैं। इसी का जायजा लेने के लिए खुद नगर निगम कमिश्नर मोनिका गुप्ता ने मेयर निखिल मदान के साथ शहर के मुख्य मार्गों का दौरा किया इतना ही नहीं उन्होंने सड़कों की बदहाल स्थिति का भी जायजा लिया और जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए इस दौरान निगम कमिश्नर और मेयर निखिल मदान ने शहर की ओल्ड डीसी रोड सेक्टर 14 वहीं प्रमुख बाजार कच्चे क्वार्टर में डंपिंग पॉइंट का जायजा लिया इस दौरान बदहाल गंदगी को देखते हुए कच्चे क्वार्टर के डंपिंग पॉइंट को स्थानांतरित करने के लिए मुख्य सफाई इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए। मेयर निखिल मदान ने कहा कि शहर के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने कहा कि जहां जहां पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है वहां सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
Read also:दिल्ली पुलिस ने कसा शिकंजा कनाडा से टेरर गैंग चलाने वाले अर्शदीप डल्ला के दो शार्प-शूटरों को किया गिरफ्तार
इतना ही नहीं शहर के अंदरूनी हिस्सों की सर की पूरी तरह से डैमेज हो चुकी है लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इनको भी दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं इसके अलावा ओल्ड डीसी रोड पर चल रहे नाले के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। बहरहाल आज की निरीक्षण के बाद निगम प्रशासन ने जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा लोगों को दिलाया है ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि अधिकारियों का भरोसा हकीकत में कब तब्दील होता है क्योंकि शहर के अंदरूनी हिस्से में इन दिनों लोगों का जीना मुहाल हो चुका है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
