बीआरएस के भ्रष्ट नेता अपने महलों और फार्म हाउस में बैठकर चलाते हैं सरकार :प्रियंका गांधी

( प्रदीप कुमार )- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार के भ्रष्ट शासन पर जोरदार वार करते हुए कहा कि बीआरएस के भ्रष्ट नेता अपने महलों और फार्म हाउस में बैठकर सरकार चलाते हैं। बीआरएस नेता ना तो जनता से मिलते हैं और ना ही उनकी समस्याएं सुनते हैं। बीआरएस नेताओं ने जनता के पैसों से अपने महल बनाने का काम किया है। केसीआर की भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस मजबूत सरकार बनाने जा रही है। Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज तेलंगाना के भोंगिर, गड़वाल और कोडंगल में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। जनसभाओं को मिले अपार जनसमर्थन के बीच अपने संबोधन में प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना में भ्रष्टाचार चरम पर है। तेलंगाना के हर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार हुआ है, हर काम के लिए कमीशन मांगा जाता है। आरआरआर परियोजना में भी भ्रष्टाचार हुआ, जिससे कई लोग पीड़ित हैं और विस्थापित होने को मजबूर हो गए। बीआरएस सरकार ने बुनकरों से कई वादे किए, लेकिन वह पूरे नहीं हुए। तेलंगाना में जनता की जमीनें लूटी गईं, किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ। जनता के पैसे से बीआरएस तेलंगाना में सबसे अमीर पार्टी बन गई। यह पैसा जनता का है और जनता की योजनाओं में खर्च होना चाहिए। लेकिन बीआरएस नेताओं ने इसी पैसे से महल बना लिए। तेलंगाना के गरीब और गरीब होते जा रहे हैं, बीआरएस पार्टी और अमीर होती जा रही है।

तेलंगाना के मुख्य मुद्दों में से एक बेरोजगारी पर बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि तेलंगाना के युवाओं ने इस प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ी। इस भूमि पर सैकड़ों युवाओं का खून मिला हुआ है। मगर आज प्रदेश के युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। युवा मेहतन करते हैं और पेपर लीक हो जाते हैं। Priyanka Gandhi

Read Also: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की

प्रियंका गांधी ने जनता को आगाह किया कि यदि तेलंगाना में बीआरएस की सरकार बनी तो जमीन और शराब माफिया का राज होगा। बीआरएस सरकार फार्म हाउस से चलेगी। युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा, पेपर लीक होते रहेंगे। भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा। धरणी पोर्टल से जमीन लूटी जाएंगी। महिलाओं पर अत्याचार नहीं रुकेगा। तेलंगाना शराब में डूबता चला जाएगा। प्रदेश कर्ज में डूब जाएगा। दलितों-आदिवासियों को उनका हक नहीं मिलेगा। दोबारा से बीआरएस सरकार बनने पर दोराला तेलंगाना मजबूत होगा, किसान और जनता कमजोर होगी। अगर कांग्रेस आई तो प्रजा पालना भवन से सरकार चलेगी।

तेलंगाना में कांग्रेस की गारंटियां गिनाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। जनता का पैसा, जनता की जेब में वापस डाला जाएगा। बीआरएस, भाजपा और एआईएमआईएम की मिलीभगत के बारे में बताते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह तीनों पार्टियां एक दूसरे की मदद कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और बीआरएस में कोई फर्क नहीं हैं। जैसे प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बंदरगाह, हवाई अड्डे, बड़ी-बड़ी कंपनियां एक उद्योगपति को सौंप दी। वैसे ही तेलंगाना में बीआरएस सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों और खुद के परिवार के लिए चल रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *