Cricketers Met PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भारी सुरक्षा काफिले के साथ आईटीसी मौर्य होटल के लिए रवाना हो चुकी है। चार दिन से तूफान की वजह से बारबाडोस में टीम इंडिया फंसी हुई थी। लेकिन आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ।
Read Also: Weather :हो जाएं सावधान! इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी
बता दें, फैन ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। फैन इंडिया-इंडिया चीयर करते दिखाई दिए। उनके हाथ में पोस्टर और तिरंगे नजर आए। सुबह 11 बजे टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 17 साल बाद टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
Read Also: राज्यसभा में दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों पर हमला बोला
गुरुवार को टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली पहुंची. विशेष विमान से एयर इंडिया ने टीम को दिल्ली भेजा। विश्व विजेता खिलाड़ियों को एयरपोर्ट पर प्यार से स्वागत किया गया है। भारतीय खिलाड़ी अब दिल्ली के ITC मौर्या होटल पहुंच चुके हैं। जहां विश्व विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया है। विश्व विजेता खिलाड़ी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलने वाले हैं। टीम इंडिया के खिलाड़ी इसके बाद मुंबई रवाना होंगे। भारतीय खिलाड़ियों के ठहरने वाले होटल और हवाई अड्डे पर उच्च सुरक्षा प्रणाली लागू है। आज सुबह छह बजकर 15 मिनट पर भारतीय टीम दिल्ली पहुंची।