Crime News: हरियाणा के सोनीपत में खूनी खेल देखने को मिल रहा है। जहां दो परिवारों के बीच पुरानी रंजिश अब मौत की वजह बनती जा रही है। दोनों परिवारों में हो रही हत्याओं ने लोगों के बीच खौफ पैदा कर दी है। ये खूनी खेल कब खत्म होगा ये किसी को नहीं पता है। Crime News:
Read Also: Jammu-Kashmir Assembly Election: कड़ी सुरक्षा के बीच अनंतनाग में वोटिंग जारी
दरअसल, हरियाणा के सोनीपत के गांव बरोणा में पुरानी रंजिश के कारण 16 सितंबर सोमवार को एक शख्स की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार बदमाशों ने शख्स पर ताबड़तोड़ गोलीयां चलाईं और वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गए। इस घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है। दिल्ली की नीरज बवाना और राजेश बवाना गैंग से जुड़े बरोणा गांव के दो युवकों के परिवारों में लंबे समय से पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते अब तक 4 मौते हो चुकीं हैं।
Read Also: मौसम का सिलसिला बरकरार… IMD ने लगाया झमाझम बारिश का अनुमान
जानकारी के मुताबिक गांव बरोणा के निवासी कमला के बेटे बृजेश सोमवार 16 सितंबर की रात घर से बाहर टहलने के लिए गया था। तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब परिजन घर से बाहर भागे तो बृजेश का शव पड़ा हुआ मिला।