गौ तस्करी के शक में मासूम की मौत, पिता ने लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप

Crime News: Innocent died on suspicion of cow smuggling, father accused of murder under conspiracy, Faridabad news, faridabad news today in hindi, firing in faridabad, faridabad firing news, faridabad murder, faridabad murder news today, murder in faridabad, faridabad murder case today, faridabad police, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, #Faridabad, #Faridabadnews, #delhi, #delhincr, #Crime, #firing, #MurderCase, #murders, #CrimeNews, #policeman, #Police, #MurderCase-youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-crime news in hindi-delhi-totaltv live, total news in hindi

Crime News: बीते शुक्रवार 29 अगस्त को फरीदाबाद में दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर एक कार सवार बदमाशों ने दूसरी कार में सवार एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जो पलवल में बघौला गांव के समीप हुई थी। 12वीं क्लास के एक विद्यार्थी इससे मर गया। इस मामले में आज 3 सितंबर को पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Read Also: कहानी उस रक्तवीर की जिसने खून देकर बचाई सैकड़ों जान, 34 साल से कर रहे रक्त दान

बता दें, आज यानी मंगलवार 3 सितंबर को पुलिस ने बताया कि 23 अगस्त को पांच गौरक्षकों के एक समूह ने 12वीं कक्षा के एक छात्र को कार से पीछा कर गोली मार दी थी। गलती से उन्होंने लड़के को मवेशी तस्कर समझा। पुलिस ने बताया कि सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार बदमाश 25 किलोमीटर तक गोली मारते रहे। मृतक विद्यार्थी का नाम 19 वर्षीय आर्यन मिश्रा था, जो एनआईटी पांच में रहता था। वह मकान मालकिन श्वेता गुलाटी, उसके बेटे हर्षित और एक अन्य महिला के साथ बड़खल के एक मॉल से मैगी खाकर कार से लौट रहा था।

Read Also: सुल्तानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कॉन्स्टेबल को लगी गोली, तीन बदमाश घायल

आर्यन के सिर और छाती को बदमाशों ने गोली मार दी। महिला के बेटे सैंकी को मारने के लिए बदमाश कार में आए लेकिन वो कार में नहीं था। शिवानंद मिश्रा, आर्यन मिश्रा के पिता ने बेटे की हत्या को साजिश बताया है। पिता ने बताया कि दूसरे कार सवार खरोंच तक नहीं आए हैं। 30 अगस्त की रात करीब 12 बजे खुशहाल कार से लौट रहा था। जब वे पटेल चौक पहुंचे, पीछे से कार सवार दो युवकों ने उन्हें रुकने का संकेत दिया। तब हर्षित ने चोरों से बचने के लिए कार की गति बढ़ा दी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *