पश्चिमी दिल्ली में भरभराकर गिरा मकान का एक हिस्सा, 8 साल के बच्चे की हुई मौत

Delhi News: A part of a house collapsed in West Delhi, 8-year-old child died, new-delhi-city-general,Delhi Nangloi building collapse,building collapse in Delhi,Nangloi building collapse,Delhi fire services,building collapse accident,two storey building collapse,fatal building collapse,Delhi Nangloi incident,Delhi news- #newdelhi, #DelhiNews, #LatestNews, #Nangloi, #accident, #building, #CrimeNews

Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार यानी की आज 9 जून की सुबह मकान का एक हिस्सा ढह जाने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

Read Also: सोनम को मिलनी चाहिए सजा, राजा रघुवंशी की मां ने की मांग

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अग्निशमन विभाग के अनुसार, उसे सुबह सात बजकर 12 मिनट पर नांगलोई के कमरुद्दीन नगर इलाके में एक स्कूल के पास मकान के ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की चार गाडियां तुरंत मौके पर भेजी गईं।

Read Also: अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में मां-बेटी की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

अग्निशमन सेवा के मुताबिक, बचाव अभियान के दौरान पाया गया कि पहली मंजिल की बालकनी और भूतल की छत ढह गई थी। अग्निशमन विभाग ने बताया कि मलबे में दो लोग फंसे हुए थे। उनमें से एक, जिसकी पहचान साबिर (45) के रूप में हुई है, को मामूली चोटें आईं और उसे मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि वंश नामक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *