(योगेंद्र सैनी): पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि 21 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में जोरदार स्वागत किया जाएगा। क्योंकि राहुल गांधी ने जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा कर भारत को जोड़ने का काम किया है उससे देश जुड़ा है और लोगों में आपसी भाईचारा दोबारा से कायम हुआ है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए गीता भुक्कल ने कहा कि राजस्थान के नोगामा से हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी। जिसमें किसान, व्यापारी व आम वर्ग चल रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ इस यात्रा को पूरा करेगी। जिसके बाद देशभर में बदलाव देखने को मिलेगा। क्योंकि आज देश व प्रदेश की जनता बदलाव देखना चाहती है।
आज बुजुर्गों, विधवाओं व विकलांगों की पेंशन को काटा जा रहा है। जिस कारण सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 5100 रुपये पेंशन देने का दावा करने वाली यह गठबंधन सरकार लोगों को पेंशन देने के बजाय उनकी पेंशन काटने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो इस पेंशन को ₹6000 कर दिया जाएगा। साथ लोगों को भाजपा सरकार द्वारा बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है परिवार पहचान पत्र को लेकर दिया बयान कहा सरकार बनते ही परिवार पहचान पत्र को भी किया जाएगा खत्म ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Read also: बीजेपी संसदलीय दल के बैठक को प्रवेश वर्मा ने बताया बेहद खास
उन्होंने कहा कि आम जनता की आवाज को विधानसभा में उठाने का काम कांग्रेस विधायकों द्वारा किया जा रहा है। आज बे मौसम बरसात के कारण हुए जलभराव से फसल पैदा नहीं हो पा रही है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, सीवरेज सिस्टम ठप हो गया है। लेकिन भाजपा का ध्यान इस ओर नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल देशहित के झूठे दावे करती हैं जबकि चीन जैसा देश भारत की सीमा में अतिक्रमण कर रहा है जिसे रोका जाना चाहिए और इसके लिए राजनीति से ऊपर उठकर सबको एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। क्योंकि हम सभी के लिए देशहित ही सर्वोपरि हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
