पुलिस ने नहीं सुनी पुकार तो युवक ने उठाया ये कदम, पत्र में बताया अपनी का जिम्मेदार

Crime: When the police did not listen to his call, the young man took this step, told in the letter that he was responsible, Bahraich news, uttar pradesh news, shaheed park, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi, Lucknow Hindi Samachar, #bahraich, #UttarPradesh, #Shaheed, #shaheedpark, #lucknow, #lucknowcity, #policeman, #police, #Crime-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: शहीद पार्क, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट, बुधवार यानी आज दोपहर को एक व्यक्ति ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वहां मौजूद आसपास के लोगों ने उसके शरीर पर कंबल डालकर आग बुझाई। इसके बाद उसे जिला अस्पताल में एंबुलेंस की सहायता से भर्ती कराया गया है। 60 प्रतिशत व्यक्ति झुलस गया है। Crime

Read Also: देर रात तक जागना हो सकता है खतरनाक, शरीर को हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

बता दें, कुछ लोगों ने कोतवाली नगर के मोहल्ला चांदपुरा निवासी कमरुद्दीन (53) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसका कहना है कि उसके पत्र की कोई जांच नहीं की गई है और पुलिस ने फर्जी प्रार्थना पत्र के आधार पर केस दर्ज किया है। इसके साथ बुधवार 7 अगस्त की सुबह शहीद पार्क में बैठ गया। सुनवाई न होने पर व्यक्ति ने खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

Read Also: फर्जी दस्तावेजों के साथ बांग्लादेशी दंपती गिरफ्तार, फेक आधार लेकर भारत में कर रहे थे प्रवेश

बाद में उसे जिला अस्पताल में एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कोतवाली नगर के मध्य में स्थित शहीद पार्क में हुई घटना से सुरक्षा पर कई प्रश्न उठ रहे हैं। नगर कोतवाल मनोज पांडे ने कहा कि अभी कोई जानकारी नहीं है कि व्यक्ति ने आग क्यों लगाई है। जांच अभी भी जारी है। शहीद पार्क में आग लगने वाले कमरुद्दीन ने खून या लाल रंग से पत्र लिखा है। जिसमें उसने लिखा है कि जैनुल आब्दीन, उनके पुत्र गुलफाम और सद्दाम जिम्मेदार होंगे अगर मैं मर गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *