Airport: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के कमजोर पड़ने पर सोमवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता एयरपोर्ट (Airport) पर उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। मौसम विभाग ने कहा कि रविवार 27 मई की देर रात पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने के बाद ‘रेमल’ कमजोर होना शुरू हो गया।
Read Also: Noida: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता एयरपोर्ट ने रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान सेवाएं रोक दी थीं, जिससे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू, दोनों मिलाकर 394 उड़ानें प्रभावित हुईं। सोमवार सुबह 5:30 बजे सागर द्वीप से 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कोलकाता और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि तूफान के उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ने के साथ और कमजोर होने की संभावना है।
Read Also: Mausam: गर्मी ने मचाया हाहाकार, तापमान 47 डिग्री पार, रेड अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिकों ने कोलकाता, नादिया और मुर्शिदाबाद सहित दक्षिणी जिलों में मंगलवार सुबह तक तेज हवाओं के साथ एक या दो बार तेज बारिश का अनुमान जताया है। चक्रवात रेमल की वजह से कोलकाता और दक्षिणी बंगाल के कई हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में रुकावट पैदा हुई। पूर्वी रेलवे (ईआर) के सियालदह दक्षिण खंड में कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter