NSA अजीत डोभाल ने उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर US NSA जेक सुलिवन से की बातचीत

(प्रदीप कुमार)- अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई है अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारो ने महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत-अमेरिका सहयोग पर एक बैठक को संबोधित भी किया।

read also – भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने बदला रास्ता, गुजरात में भारी तबाही के आसार

दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर्स के बारे में समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय उद्योग परिसंघ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि भारत-अमेरिका सहयोग के अंतर्गत दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर्स के बारे में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि जैव प्रौद्योगिकी पर विस्तृत चर्चा हो रही है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग पर महत्वपूर्ण आदान-प्रदान हुआ है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि भारत और अमेरिका ने एक रणनीतिक व्यापार संवाद स्थापित किया है, जो नियमों संबंधी बाधाओं और निर्यात से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका और भारत स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी और क्वांटम के क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेंगे।अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह भी कहा कि पीएम मोदी की अगले सप्ताह शुरू होने वाली अमेरिकी यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है। इस यात्रा के दौरान रक्षा और उच्च तकनीक व्यापार के क्षेत्र में बाधाओं को दूर करने और वैज्ञानिकों तथा शोधकर्ताओं के बीच बेहतर सहयोग पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *