(अंशिका राणा)- SUPERSTAR RAM CHARAN NEWS- साउथ के अभिनेता और आरआरआर फेम रामचरण और उनकी पत्नी उपासना के घर 20 जून 2023 को उनके घर में बेटी ने जन्म लिया था और अब उसका नाम सामने आया है। कपल के घर में बेटी के आने की खबर आते ही फैंस और अन्य सेलिब्रिटीज ने कपल को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। 10 दिन बाद अब बेबी गर्ल का नाम सामने आया।

क्या है रामचरण की बेटी का नाम?
नामकरण सेरेमनी की कुछ झलकियां रामचरण की पत्नी उपासना ने सोशल मीडिया पर भी साझा की, जिसके बाद फैंस उनकी बेटी का नाम जानने के लिए उत्सुक है। कपल ने बिटिया का नाम और उसका मतलब सोशल मीडिया पर शेयर किया। राम ने अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला बताया है।

Read also-पृथ्वी के सुरक्षा कवच में धीरे धीरे हो रहा है सुधार
कलिन कारा कोनिडेला का क्या है मतलब
यह नाम एक पवित्र हिन्दू ग्रंथ ललिता सहस्त्रनामा से लिया गया है। इस ग्रंथ में हिंदू मां ललिता देवी के हजारों नामों की सूची है। यह नाम एक बदलाव करने वाली और शुद्ध करने वाली ऊर्जा का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है। सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा गया कि रामचरण के साथ और उनकी पत्नी , छोटी सी बेटी और मेगा स्टार चिरंजीवी भी नज़र आए और सभी पारंपरिक वेशभूषा में नज़र आए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

