Delhi: AAP नेता सत्येंद्र जैन को मिली जमानत, 18 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे

Delhi: AAP leader Satyendra Jain gets bail, will be released from jail after 18 months

Delhi News: मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता सत्येन्द्र जैन की जमानत मिल गई है। सत्येन्द्र जैन को ईडी ने 30 मई, 2022 को कथित तौर पर उनसे जुड़ी चार कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। वे लंबे समय से न्यायिक हिरासत में थे।जैन को जमानत मिलने से आप में खुशी की लहर दौड़ गई।

Read also-Mumbai: महाराष्ट्र में सियासी सरगर्मी तेज, सीट शेयरिंग को लेकर संजय राउत ने कही ये बात

Read also-बाल विवाह रोकथाम कानून को ‘पर्सनल लॉ’ प्रभावित नहीं कर सकते, सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी

AAP को बड़ी राहत- सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर आने के बाद आप के सभी नेता जेल से बाहर आ जाएंगे।बता दें हाल ही में आप विधायक अमानतुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था।सत्येंद्र जैन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और विजय नायर को भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।कोर्ट ने जैन को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है।

सतेंद्र जैन की पत्नी हुई भावुक – कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा सतेन्द्र जैन लंबे वक़्त से जेल में बंद है अब उन्हें जमानत मिलनी चाहिए।इसके बाद कोर्ट में उन्हें रिहा कर दिया।अदालत का ये फैशला सुनकर सतेंद्र जैन की पत्नी रो पड़ीं। कोर्ट ने जैन को शर्तों के साथ बेल पर रिहा करने का आदेश दिया है वे देश को छोड़कर बाहर नहीं जा सकते है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *