Odisha Politics: मौका मिलते ही मंदिर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान, आज जगन्नाथ के किए दर्शन

Dharmendra Pradhan

Dharmendra Pradhan : प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में जगह मिलने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को दिल्ली के जगन्नाथ मंदिर में पूजा की।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, “मैं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं। भारत की जिम्मेदारी फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आ गई है। भारत को 2040 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। इसमें मैं भी एक छोटी सी भूमिका निभाऊंगा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं।

Read also-संजीवनी जाधव ने विश्व में बढ़ाया भारत का मान, पूरी दुनिया कर रही सम्मान -जानें पूरी कहानी

धर्मेंद्र प्रधान ने कहा मैं भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद लेने आया हूं।’ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुझ पर विश्वास ने मुझ जैसे पार्टी कार्यकर्ता को उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में शामिल किया है।”

“मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। भारत की जिम्मेदारी फिर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में आ गई है। भारत को 2040 तक ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए जल्द ही काम शुरू किया जाएगा जिसमें मैं भी एक छोटी सी भूमिका निभाऊंगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं।”

Read also-PM Modi Oath Ceremony: कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा ये रही मोदी 3.0 कैबिनेट की लिस्ट

राष्ट्रपति भवन में दिल्ली में 9 जून की शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है।ओडिसा के लोकप्रिय चेहरे में से एक धर्मेंद्र प्रधान ने कल कैबिनेट मंत्री  की शपथ ले ली है। आपको बता दें कि उड़ीसा में लोकसभा चुनाव के साथ राज्यसभा चुनाव भी हुआ था । जिसमें भाजपा ने 147 सीट पर जीत दर्ज की थी ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *