अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल होने जा रहे श्री राम मंदिर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर दिल्ली बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसे नाम दिया गया “कवियों की शाम अयोध्या के नाम”। कवि सम्मेलन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, बीजेपी सांसदों, विधायकों के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों ने शिरकत की।
आपको बता दें, अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व संध्या पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित कवि सम्मेलन के मौके पर राम मंदिर के शिलान्यास के लिए करोलबाग के व्यापारियों ने पांच चांदी की ईंट प्रदेश अध्यक्ष को दी हैं। कवियों की शाम अयोध्या के नाम कवि सम्मेलन में कवियों ने भगवान रामकथा की व्याख्या अपने शब्दों में अलग अलग तरीके से पेश की। इसके अलावा कल यानी बुधवार को श्री राम मंदिर भूमि पूजन के दिन दिल्ली बीजेपी ने राम मंदिर शिलान्यास के दौरन दिल्ली के अलग अलग इलाके में कई कार्यक्रम रखें है।
इस खास मौके पर दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्वीट किया कि “भगवान श्री राम भारत के कण-कण में बसे हैं। भगवान श्री राम भारत की आत्मा हैं, भारत का गौरव हैं, हमारी आस्था हैं, भारत की पहचान हैं। भगवान श्रीराम, भारत के जन जन का अभिवादन हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया “आज भारत का जन-जन, कण कण राममयी हो गया है। बीजेपी के सब सांसद, विधायक व कार्यकर्ता श्री राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम लाइव LED स्क्रीन पर देखेंगे और इस अवसर को गौरव से मनाएयेंगे। भारत में ही नहीं अपितु बाहरी देशों में भी प्रभु श्रीराम के नाटकों का मंचन किया जाता है। इंडोनेशिया जैसे देश जो बहुसंख्यक इस्लामिक होते हुए भी भगवान श्री राम को अपना मूल मानते हैं। इससे बड़े गौरव की बात हमारे लिए क्या हो सकती है।”
इसके अलावा उन्होंने ट्वीट किया कि आज दिल्ली बीजेपी द्वारा आयोजित “कवियों की शाम, अयोध्या के नाम” कार्यक्रम को लाइव देखने के लिए आप सभी का धन्यवाद! आपसे मेरा आग्रह है कि कल अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के शुभ अवसर पर अपने घरों में दीपक जलाकर दीपोत्सव के रूप में मनाएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
