Delhi News: दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस को विनियमित करने के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।सूद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल की आठवीं बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने प्रस्तावित दिल्ली स्कूल शिक्षा (फीस निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) विधेयक, 2025 पर आधारित अध्यादेश को मंजूरी दे दी।
Read also- Digital Payments: भारत में डिजिटल भुगतान की क्रांति ने दुनिया का खींचा ध्यान
सूद ने कहा, ‘‘अध्यादेश को उप-राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। यह उन अभिभावकों के लिए खुशी का दिन है जिनके बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ते हैं। यह कानून का रूप लेगा।’’
Read also- राजा रघुवंशी हत्याकांड: इंदौर पुलिस ने आरोपी विशाल चौहान के कपड़े किए जब्त
आशीष सूद, शिक्षा मंत्री, दिल्ली सरकार: आज दिल्ली में एक सुनहरा दिन है, मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में मोदी जी के मार्गदर्शन में आज दिल्ली की सरकार ने, दिल्ली के माता-पिता और उनके बच्चों को जो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं, आज उनके लिए सेलिब्रेशन का दिन है, आज उनकी आजादी का दिन है, आज से उनका शोषण बंद, उनका डिस्क्रिमिनेशन बंद हो जाएगा। बिल ऑर्डिनेंस के रूप में सहमति दे दी है कैबिनेट ने, अब ये राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और कानून का रूप धारण कर लेगा। ”