Raja Raghuvanshi: इंदौर पुलिस ने मंगलवार को मेघालय हत्याकांड के आरोपी विशाल चौहान के घर जाकर सबूत के तौर पर उन कपड़ों को जब्त कर लिया, जो उसने अपराध को अंजाम देते समय पहने हुए थे।विशाल चौहान, राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और सोनम रघुवंशी पर इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप है। राज ही मुख्य संदिग्ध है।
Read Also: “राजा रघुवंशी हत्याकांड में शामिल नहीं है राज”, राज कुशवाहा की मां का आया बयान
इंदौर के एसीपी क्राइम पूनम चंद्र यादव ने बताया कि उसके घर से एक पैंट और शर्ट जब्त किए गए हैं।उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पति की हत्या के बाद सोनम इंदौर आई थी।इस बीच, मेघालय पुलिस ने विशाल चौहान, राज कुशवाह, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को सात दिनों की रिमांड पर लिया है।
पूनम चंद्र यादव, एसीपी क्राइम, इंदौर पुलिस
“ये जानकारी प्राप्त नहीं हुई कि घटना होने के बाद इंदौर आयी थी या नहीं आयी थी।
सवालः सर क्या-क्या जब्त किए हैं?
जवाबः बस अभी पैंट- शर्ट जब्त किए हैं।
सवालः क्या घटना के दौरान आरोपी वही कपड़े पहने थे?
जवाबः हां जो घटना के दिन पहने थे वही जब्त किए हैं बस।
सवालः मोबाइल वगैरह में कुछ मिला है क्या?
Read also- दिल्ली की मुख्यमंत्री ने की कोविड-19 के दौरान मोदी सरकार के सहयोग की तारीफ
जवाबः मोबाइल ही सर्च कर रहे हैं अभी, मोबाईल जो यूज किया था इनलोगों ने।
हां इन्होंने कबूला है कि इन्होंने मर्डर किया है।
सवालः सर क्या बताया गया है क्योंकि जो वो यहां पर थी इतने दिनों से क्या-क्या प्लानिंग थी इनकी?
जवाबः वो बात तो बाद में बताएंगे, अभी जो प्रकिया चल रही है उनका पालन कर लेते हैं अभी।”