Delhi: CM केजरीवाल ने की सुप्रीम कोर्ट से याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील

Delhi: CM Kejriwal appealed to the Supreme Court to hear the petition soon in hindi news, Delhi liquor policy case,delhi liquor policy case arvind kejriwal,Supreme court,Delhi High court, Total news in hindi

Delhi: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बुधवार 10 अप्रैल को कहा कि वे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका को जल्द लिस्टेड करने संबंधी अपील पर विचार करेंगे। सीजेआई ने केजरीवाल के वकील को ईमेल भेजने को कहा है।

Read Also: Uttar Pradesh: मुख्तार अंसारी का फातिहा पढ़ने कासगंज गाजीपुर लाए गए अब्बास अंसारी

बता दें, इससे पहले केजरीवाल ने हाई कोर्ट के नौ अप्रैल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सीजेआई ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, मैं (याचिका को जल्द लिस्टेड करने संबंधी अपील वाले) ईमेल पर गौर करूंगा। सिंघवी ने कहा, ये जरूरी है और दिल्ली के मुख्यमंत्री के संबंध में है। गिरफ्तारी एक ऐसे दस्तावेज के आधार पर की गई है जिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। लोकसभा चुनाव से पहले केजरीवाल को झटका देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी उस याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा था कि बार-बार समन भेजने के बावजूद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश नहीं होने और जांच में शामिल होने से इनकार करने के बाद जांच एजेंसी के पास कोई खास विकल्प नहीं बचा था।

Read Also: Delhi Weather: गर्मी से हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें IMD का अनुमान

हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते समय निदेशालय के इस दावे का भी हवाला दिया था कि केजरीवाल अपराध से हुई आय के उपयोग और उसके छिपाने में सक्रिय रूप से शामिल थे। दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉऩ्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को चुनौती देने और उसके समय पर सवाल उठाने वाली केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कहा था कि आम और खास व्यक्ति के खिलाफ जांच अलग-अलग नहीं हो सकती। केजरीवाल फिलहाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *