Delhi Weather: गर्मी से हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें IMD का अनुमान

Delhi Weather: People are in bad condition due to heat, know IMD's estimate, delhi-ncr-temperature-rise delhi ka mausam in hindi news

Delhi Weather: गर्मी से हुआ लोगों का बुरा हाल, जानें IMD का अनुमान दिल्लीवासी अब चिलचिलाती गर्मी से काफी परेशान हैं। तापमान सुबह ही आसमान छूने लगा है। 10 अप्रैल (बुधवार) यानी आज सुबह दिल्ली में 30 डिग्री तापमान था, जबकि मंगलवार यानी कल अधिकतम तापमान 38 डिग्री था। ये दिन सीजन का सबसे गर्म था। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिन तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है।

Read Also: Bihar: छात्र कैसे होंगे पास जब शिक्षक ही दे रहे फर्जी कागजात?

दिल्ली में नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को तापमान 38 डिग्री था, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। इसके अलावा, हवा में 23 से 47 प्रतिशत की नमी मिली। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि लोगों को अब दोपहर में ही नहीं बल्कि सुबह भी भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग का कहना है कि अभी फिलहाल तीन दिन तक इसी तरह की गर्मी रह जाएगी। इसके बाद हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं, बारिश का ये सिलसिला दो से तीन दिन तक चलेगा। मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी, क्योंकि 14 और 15 अप्रैल के आसपास सबसे अधिक बारिश हो सकती है।

Read Also: Rajasthan: अजूबा शादी का कार्ड, लिखवाया गया ‘अब की बार 400 पार’

11 अप्रैल को मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 12 अप्रैल का दिन बहुत गर्म हो सकता है। 13 अप्रैल से मौसम में भी काफी बदलाव होगा. शाम को तेज हवाएं चलने और घने बादल छाने की संभावना है।
13 अप्रैल को भी बूंदाबांदी होने की उम्मीद है, और 14 अप्रैल को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। उस समय तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश के चलते तापमान 35 डिग्री तक गिर सकता है। 15 अप्रैल को मौसम विभाग ने कहा कि तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि 12 अप्रैल से दिल्ली एनसीआर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते हल्की बारिश हो सकती है। बढ़ते तापमान से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं, बारिश का यह सिलसिला तीन से चार दिन तक चल सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *