दिल्ली की 70 विधानसभो सीटों पर आज यानी 5 फरवरी को वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से ही दिग्गज नेताओं समेत आम लोगों ने वोट डालना शुरू कर दिया है. इस चुनाव में 1.56 करोड़ वोटर्स 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. आपको बता दें कि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. आज AAP,BJP और कांग्रेसे के बीच मुकाबले में बाजी कौन मारता हैं. इस फैसला आज मतदान पेटी में कैद दो जाएगा और 8 फरवरी को नतीजे सामने आएगें.
Read also – Delhi Election2025 voting: राहुल गांधी-मनीष सिसोदिया समेत इन दिग्गज नेताओं ने डाला वोट
वोटिंग को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए है. आपको बता दें कि AAP तीसरी बार सत्ता में आने की पूरी कोशिश कर रही है. BJP तो 25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर लेकिन इस बार जीत हासिल करने की पूरी कोशिश में है. कांग्रेस की बात करे तो कांग्रेस भी जीत हासिल करने की कोशिश में हैं.जीत और हार का पता तो 8 फरवरी को ही चल पायेगा. आइये देखते हैं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किन-किन दिग्गजों ने मतदान किया.
राहुल गांधी ने डाला वोट- लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने निर्माण भवन में अपना वोट डाला.
संदीप दीक्षित ने डाला वोट – नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने सुबह-सुबह अपना वोट डाला. यहां से AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने इस सीट से परवेश वर्मा को मैदान में उतारा है.
Read also- NEET PG 2024: उच्चतम न्यायालय ने नये सिरे से काउंसलिंग की याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा
मनीष सिसोदिया कालकाजी मंदिर में पूजा करने के बाद डालेंगे वोट- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानी आज मतदान हो रहे हैं। मतदान से पहले आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में पूजा की। पूजा करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कल्याण के लिए मैंने पूजा की है।बिजली पानी के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए मैंने कालका माई के चरणों में अर्जी लगाई है. दिल्ली के मतदाता विकास के लिए वोट करेंगे
अलका लांबा ने डाला वोट- कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई. कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी AAP की उम्मीदवार हैं, बीजेपी ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter