(अजित सिंह): राजधानी दिल्ली में अपराधिक मामलों की खबर लगातार आती रहती है। देश की राजधानी दिल्ली दिन प्रतिदिन क्राइम नगरी बनती नजर आ रही है। इसी बीच देर शाम दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र के सुंदर नगरी मोहल्ले में तीन युवकों ने एक युवक की चाकू गोद कर हत्या कर दी। इस हत्या को अंजाम देते हुए की पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस हत्या कांड के पीछे की वजह पूर्व में हुए एक मुकद्दमे में गवाही ना देने का दबाव बनाए जाने के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी थाना की चौकी से महज कुछ दूर की कदम पर हत्या को अंजाम दिया गया। दरअसल बीती शाम करीब 7.40 बजे पीसीआर कॉल आई कि एक लड़के को 2-3 लड़कों ने चाकू मार दिया। सुंदर नगरी के रहने वाले मनीष को इसी मोहल्ले के रहने वाले तीन लड़के आलम, बिलाल और फैजान ने घेर कर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन लड़के फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती कर दी गई है। सूचना के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जिसके बाद इलाके में सुरक्षा की तैनाती कर दी गई। मृतक मनीष की बहन का आरोप है की कुछ दिनों पहले ही मोहसिन और कासिम नाम के व्यक्ति से झगड़ा हुआ था जिसके बाद मनीष ने उनके खिलाफ गवाही दी थी। इस मामले में दोनो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था इसी मामले में आने वाले दिनों में मनीष की गवाही होने वाली थी लेकिन मनीष गवाही ना दे इसके लिए दबाव बनाया जा रहा था।
Read also:गांधी जयंती के कई रंग, जयंती पर सजा अंबाला छावनी का प्रांगण
फिलहाल सुंदर नगरी मोहल्ले में दिल्ली पुलिस के सैकड़ों जवान घटनास्थल पर तैनात हैं। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान तीन लड़के आलम, बिलाल और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि हत्या का मकसद पुरानी रंजिश है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
