अमन पांडेय : राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में रातभर रुक रुककर बारिश होती रही जिससे ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी गरज के साथ तेज बारिस देखने को मिली है। बारिश के कारण सड़को पर कई जगह जलभराव है। यूपी में कई जगहों पर ओले भी गिरे तो वहीं, राजस्थान के कई इलाकों में बारिश आफत बनकर आई है। बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने आज 30 जनवरी को भी दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। Delhi weather
IMD के मताबिक, पच्श्रिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं। उत्तर भारत में आज भी दिनभर रुक रुककर बारिश हो सकती है। ऐसे में एक बार फिर तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड लौट रही है।
IMD के मुताबिक, हरियाणा के यमुनानगर , कोसली, सोहानी, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद और यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली और आस-पास के इलाकों में आज (सोमवार), 30 जनवरी को भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
Read also: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 5 दिन में हुई इतनी कमाई!
IMD की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर भारत में सर्दी का दौर बारिश की वजह से लौटा है लेकिन यह आखिरी दौर है। ठंडी हवाएं चलने से ठंड बढ़ रही है। फरवरी के पहले सप्ताह में दिल्ली एवं यूपी में कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
